कनासिया नाके से चोरी हुए पिक अप वाहन का मक्सी पुलिस ने 20 घंटे में पता लगाया वाहन सहित चोरी करने वाले को धरदबोचा

कनासिया नाके से चोरी हुए पिक अप वाहन का मक्सी पुलिस ने 20 घंटे में पता लगाया वाहन सहित चोरी करने वाले को धरदबोचा मक्सी~मक्सी के कनासिया नाके से शुक्रवार को चोरी हुई बोलेरो पिक अप वाहन चोरी की घटना का शनिवार को मक्सी पुलिस ने खुलासा कर दिया। मक्सी पुलिस ने चोरी के घटना के 20 घंटे अंदर ही चोरी गया वाहन और आरोपी को धर दबोचा। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की 19 अप्रैल को मक्सी के कनसिया नाके से एक बोलेरो पिक अप वाहन चोरी हो गया था फरयारी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 212/2024 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था। और चोरी गए वाहन को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। शनिवार को मुखबिर से मिली थी की पिक अप वाहन चोरी करने वाला आरोपी तराना रोड़ पर बनी गिट्टी खदान के आसपास घूम रहा हे जिस पर तस्दीक करवा कर आरोपी दीपक पिता गोविन्द परमार जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी सिंचाई कालोनी मक्सी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बोलेरो पीकअप कनासिया नाका से चोरी करना और चोरी के बाद झरनिया फाटे के पास पिक अप वाहन पलटी खाने से वहीं पर पडी होना बताया जिसकी निशा देही पर झरनिया फाटे के पास से चोरी गया बोलेरो पीकअप क्रमांक एमपी 09 जीजी 1320 किमती सात लाख रुपये को जब्त कर लिया गया। आरोपी ने अपने दो साथी अरुण पिता भगवानसिंह बोडाना निवासी कनासिया नाका व बसन्त पिता पप्पु मालवीय निवासी सिंचाई कालोनी के साथ मिलकर घटना घटित करना बताया, जिनकी तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, एसआई घनश्याम बैरागी, एएसआई संतोष रघुवंशी, हेड कांस्टेबल हिरदेश दांगी, निलेश जामलिया, राहुल पटेल, आरक्षक दिनेश मीणा, हरेन्द्रसिंह बघेल, जगदीश, अरुण सितपरा, दीपक यादव आर., कुमेरसिंह, राहुल जाट की सराहनीय भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments