शाजापुर, 08 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर धार्मिक मेलो एवं कार्यक्रमों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये व्यापक गतिविधियां चलाए।
उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्वाचन के कार्यो की समीक्षा करते हुये दिए। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो एवं नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप गतिविधि चलाने के निर्देश दिये । ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की जागरूकता के लिये यात्राएं निकालने, मेलो एवं कार्यक्रमों में फ्लेक्स बैनर लगाने, तथा सभी स्थानों पर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने मतदान केन्द्रो पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस पर अत्यधिक गर्मी रह सकती है अत: छाया का इंतजाम कराए। कलेक्टर ने निर्वाचन के लिए अब तक प्राप्त हुई सामग्रियों की समीक्षा की। निर्वाचन के कार्यो में लगने वाले शासकीय सेवकों एवं अन्य कर्मचारियों को ईडीसी जारी करने की तैयारियों करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वल्नरेबल, क्रिटिकल एवं वेबकास्टिंक वाले मतदान केन्द्रों की सूची बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्यो को सम्पन्न कराने के लिये बनाए गए नोडल अधिकारियों के कार्यो की भी समीक्षा की।
समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ व जनपद पंचायत सीईओ पेयजल से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। अत्यावश्यक होने पर नलकूपों का खनन केवल सार्वजनिक स्थान पर कराएं। नगरीय निकाय सुनिश्चित करे कि पेयजल के लिये आरक्षित जलस्त्रोंतो से पानी की चोरी नहीं हो। कलेक्टर ने विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की। कलेक्टर सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पटवारियों की नामांतरण पंजीयां रिकार्ड रूम में जमा करावाए। जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शहरी आवादी वाले क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए और पे्रशर हार्न बजाने वालो के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करें। इस मौके पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर किये जा रहे सुधार कार्यो की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुये नक्शा तरमीम पर फोकस करने के लिए कहा। स्वामित्व योजना, आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की प्रगति की भी समीक्षा कलेस्टर ने की की। कलेक्टर ने नगरीय निकाय शाजापुर को सेग्रेशन के साथ कचरे का निष्पादन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, संयुक्त् कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर व सुश्री नेहा गंगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Comments