विधानसभावार सभा स्थलों का निर्धारण
शाजापुर, 16 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए जिले की तीनों विधानसभावार क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित सभा स्थलों का निर्धारण किया गया है।
जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर में कस्बा शाजापुर के लिए बस स्टेण्ड, आजाद चौक, पुरानी धान मण्डी किला रोड, कम्यूनिटी हॉल परिसर पुरानी नगर पालिका, उत्कृष्ट विद्यालय का मैदान, महुपुरा अम्बेडकर प्रतिमा स्थल एवं स्टेडियम ग्राउण्ड, मक्सी के लिए बस स्टेण्ड व तलक स्कूल मैदान, बेरछा के लिए पुरानी कृषि उपज मण्डी तथा उत्कृष्ट विद्यालय का मैदान एवं मो. बड़ोदिया के लिए तहसील के सामने खसरा नंबर 1757/3/2 तथा महुआखेड़ी मण्डी के सामने खसरा नंबर 4/3 क्षेत्र का निर्धारण किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168-शुजालपुर में तहसील शुजालपुर के लिए बड़ा बाजार शुजालपुर सिटी, लोहिया मार्ग शुजालपुर मण्डी व एटीएम चौराहा शुजलापुर मण्डी, टप्पा अकोदिया के लिए बस स्टेण्ड अकोदिया, टप्पा सुन्दरसी के लिए बस स्टेण्ड सुन्दरसी एवं तहसील गुलाना के लिए बस स्टेण्ड गुलाना व बस स्टेण्ड सलसलाई क्षेत्र का निर्धारण किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 169-कालापीपल में तहसील कालापीपल के लिए पंचमुख चौराहा कालापीपल, सब्जी मंडी कालापीपल, मंडी समिति कालापीपल, मैन मार्केट खोंखराकलां, बस स्टेण्ड अरनियाकलां, सामुदायिक भवन पोलायकलां एवं मैन रोड अव. बड़ोदिया क्षेत्र का निर्धारण किया गया है।
0 Comments