• सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढे तो, कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना असंभव नहीं- कलेक्टर श्री सिंह • लोकसभा मतदान में सीहोर को नंबर वन बनाने के लिए सभी मिलकर टीमवर्क के रूप में कार्य करें-कलेक्टर श्री सिंह • आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक प्रशासन का सबसे महत्पूर्ण अंग है-कलेक्टर श्री सिंह • बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप कार्यशाला में 3000 से अधिक ग्रामीण अमला शामिल हुआ

• सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढे तो, कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना असंभव नहीं- कलेक्टर श्री सिंह • लोकसभा मतदान में सीहोर को नंबर वन बनाने के लिए सभी मिलकर टीमवर्क के रूप में कार्य करें-कलेक्टर श्री सिंह • आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक प्रशासन का सबसे महत्पूर्ण अंग है-कलेक्टर श्री सिंह • बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप कार्यशाला में 3000 से अधिक ग्रामीण अमला शामिल हुआ सीहोर/ सकारात्मक विचारों के साथ टीमवर्क के रूप में पूरी लग्न से आगे बढा जाये तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव नहीं है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए आयोजित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की कार्यशाला में कही। इस कार्यशाला में सीहोर तथा इछावर विधानसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव तथा शिक्षक शामिल हुये। इस कार्यशाला में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि नकारात्मक सोच हमेशा आगे बढ़ने से रोकती है और उस व्यक्ति की आंतरिक ऊर्जा को खत्म करती है। इसलिए कभी भी मस्तिष्क में नकारात्मक विचारों को आने ही न दे। आप हमेशा यह सोचें की मैं सभी कमों को करने के लिए सक्षम हॅू। उन्होंने कहा कि आपकी ही ऊर्जा और टीमवर्क के कारण गत विधानसभा चुनाव में 84.4 प्रतिशत मतदान के साथ सीहोर जिला प्रदेश में पांच टॉप फाइव जिलों में रहा है। इससे प्रदेश में मेरा ही नहीं आप सबका सम्मान बढा है। कार्यशाला में कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी पदस्थापना के जिलों में मिली सफलता का अनुभव साझा करते हुये कहा कि ग्रामीण अमले की लगन और मेहनत से ही संभव हुआ है। आप सभी प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, आप के बिना किसी भी कार्य की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी सर्वाधिक मतदान के लिए टीम भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर उन्हें मतदान पर्ची प्रदान करने के साथ ही मतदान करने का शपथ भरवाना है। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पंहुचाने के लिए लगातार संपर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरी टीम लगन के साथ यह कार्य करेगी, तो निश्चित ही लोकसभा चुनाव के मतदान में सीहोर जिला नंबर वन बनेगा। जिला नंबर वन बनेगा तो आप सभी नंबर वन कहलायेगें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों तथा संबंधित कर्मचारियों को गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए टेन्ट, कुर्सी तथा पेयजल की पर्यात व्यवस्था के निर्देश दिये। कार्यशाला के आरंभ में जिला पंचायत सीईओ श्री आशिष तिवारी ने संबोधित किया कार्यालय में सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, एसडीएम श्री जमील खान,एसडीएम तन्मय वर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती नमिता वघेल, शिवानी मिश्रा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने किया पूजा मालवीय सम्मान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बीएलएजी कार्यशाला में डेढ़ साल के बच्चे को लेकर आई ग्राम धबोटी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को न केवल गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया बल्कि मंच पर भी बैठाया। कलेक्टर श्री सिंह ने उनके कर्यत्व निष्ठा की सराहना करते हुये कहा कि, उन कर्मचारियों को इनसे सीखना चाहिए जो एसी महत्वपूर्ण कार्यालय में नहीं आने के बहाने ढूंढते रहते है। विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गत विधानसभा चुनाव में सीहोर तथा इछावर विधानसभा के अधिक मतदान कराने वाले पांच-पांच ग्राम पंचायतों की टीम को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इनमें सीहोर विधानसभा की बरखेडाखरेत, बर्री, रावत खेडा, खरखेडा, सकूखेडी तथा इछावर विधानसभा की जमोनिया हटेसिंह, शीतलपानी, खमखेड़ा शामिल है। #Election2024 #GeneralElections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #MeraPehlaVoteDeshKeLiye #votekaregasehore #JansamparkMP #LokSabhaElection2024 #mycitymyvote #MCC #CEOMP

Post a Comment

0 Comments