कपालिया के प्राचीन देवनारायण मंदिर परिसर में लगा एक दिवसीय भव्य मेला का हुआ आयोजन

 प्राचीन  श्री देवनारायण मंदिर पर लगाया ध्वज 



 कपालिया के प्राचीन देवनारायण मंदिर परिसर में  लगा एक दिवसीय भव्य  मेला का हुआ आयोजन



राधेश्याम देवड़ा


 मक्सी/ कपालिया  में भगवान श्री देवनारायण मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ ।ग्रामवासीयो ने मेले की शुरुआत में भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना की ओर मंदिर पर ध्वज लगाया । ध्वज लगाने के बाद महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरण कर  मेले का शुभारंभ किया गया । मेले की जगह में दो दिन पहले से ही साफ सफ़ाई शुरू कर दी जाती है जिसका मेले में आई दुकानदारों से किसी भी प्रकार का कर नही लिया जाता है । यहां पर इस पावन पर्व पर  कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व पूजन का  आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था ग्रामीण समिति ही अपने स्तर से करते है  मेला करीब 45 वर्षो से  कपालिया में श्री देवनारायण मंदिर परिसर (बजार) में लगता है  है। इस मेले में ग्राम कपालिया के समीपस्थ सिहोदा, बड़नपुर, दुहानी, आक्या, चोहानी, साजोद, बरण्डवा, मक्सी, सिरोलिया, व झोंकर से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुचे  और अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोगी सामान की खरीदी की । आपको बता दें कि ग्राम कपालिया में साल भर में एक ही दिन का मेला लगता हैं । जिसका बड़ी बेसब्री से इंतजार पूरे ग्रामवासी करते है ।  । मक्सी थाने के दोनो जवानो ने अच्छे तरीके से व्यवस्था को संभाला । इस मेले में ग्रामीण मेला समिति के  महेश चंद्र पाटीदार पूर्व सरपंच, रूपसिंह जी पंडा बा,गोरधन मालवीय, लक्ष्मीनारायण पाटीदार , सुरेश पाटीदार,रघुवीर सिंह राजपूत , अंकित पाटीदार आदि ने व्यवस्था को संभाला । 

Post a Comment

0 Comments