चोरी की नियत से घूर रहे कार सवार युवकों ने होटल पर खड़े युवक से मोबाइल छीनने का किया प्रयास


पीड़ित युवक ने आरोपी युवक की गर्दन पकड़ कार को रूकवाया 


लोगो ने दोनो युवकों की पिटाई कर कर दिया पुलिस के हवाले


राधेश्याम देवड़ा 


शाजापुर/ मक्सी~गुरुवार को मक्सी के उज्जैन नाके स्थित बनी चाय पान की दुकान पर लूट और चोरी की नीयत से खड़े दो कार सवार युवकों ने पास में खड़े बाइक सवार युवक से बात करने के बहाने मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान सजग बाइक सवार युवक ने कार की स्टीयरिंग पर बैठे ड्राइवर युवक कि गर्दन कस के पकड़ ली और कार का स्टीयरिंग विपरीत दिशा में मोड़ दिया। जिससे कार सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। उक्त घटना देख आसपास होटल पर खड़े लोग भी कार के पास पहुंच गए और दोनो बदमाश युवकों की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मक्सी पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सवार दोनो युवकों को थाने ले आई। जहां पुलिस ने फरयादी नीरज पिता अंबाराम ग्राम गिरवर भटूनी की शिकायत पर कुलदीप डोडिया और देवकरण चौहान दोनो निवासी उमरिया जाहिर घटिया पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।


कार की आगे की नंबर प्लेट पर चिपका रखी काली टेप 

पीछे न लिखे नंबर भी निकले फर्जी


~लूट और चोरी की नियत से घूम रहे कार सवार युवकों ने मक्सी पुलिस को पूछताछ में बताया की हम पर बहुत कर्जा हो गया था। मोबाइल की ओर जिस कार से वो आए थे उसकी किश्ते ओवर ड्यू हो गईं थी। फाइनेंस कंपनी वाले कभी गाड़ी सीज कर सकते थे इसलिए गाड़ी और मोबाइल की किश्त भरने के लिए बाइक सवार युवक से मोबाइल लेकर भगाने की नियत हो गई। हालाकि मक्सी पुलिस दोनो आरोपियों के पुराने पुलिस रिकॉर्ड निकलवाकर चोरी और लूट की अन्य वारदात का पता लगाने का प्रयास कर रही हे। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह पटेल एसआई घनश्याम बैरागी एसआई तेज प्रकाश बोहरे अभिषेक दीक्षित संतोष रघुवंशी  संजय सवनेर मदनलाल यादव  167इंद्रजीत  167 निलेश जामलिया 656 राहुल पटेल आरक्षक 262 जगदीश आरक्षक 62 अरुण सीटपरा आरक्षक 154 दीपक यादव आरक्षक 570 राहुल जाट सैनिक 134 विष्णु सिंह सैनिक 38 हरलाल की साहर्निया भूमिका रही



Post a Comment

0 Comments