गोवंश के मामले में पुलिस की फिर बड़ी कार्रवाई


 

राधेश्याम देवड़ा

गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के हाल ही में सामने आए मामले में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल  अनुभागीय अधिकारी पुलिस गोपाल सिंह चौहान ने निर्देशन में मकसी पुलिस टीआई भीम सिंहः पटेल के द्वारा टीम गठित कर इस मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए मामले में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है ।
जिसके अंतर्गत मकसी नगर में गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में लिप्त 5 आरोपियों के विरुद्ध
अपराध मध्यप्रदेश गोवंश वध पशुओं  क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज  किया गया। इसमे 4 गिरफ्तार राउंड अप हो गए और आसिम पिता सलीम फरार है जिसकी तलाश जारी है।  एवं इस मामले में लिप्त एक दर्जन से ज्यादा की तलाश भी पुलिस कर रही है मामले में टीआई भीम सिंह पटेल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोग जो की गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी में लिप्त हैं जिनके नाम सामने आ रहे है की लगातार तलाश की जा रही है और उनके विरुद्ध भी हमारे द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है पकड़े गए आरोपियों बड़े में ले जा कर उनसे मौका तस्दीक भी पुलिस द्वारा कराई गई कहां पर गोवंश को इकट्ठा करते थे और कहां ले जाया जाता था कार्रवाई में एएसआई संजय सावनेर, एएसआई संतोष रघुवंशी , स्टाफ के राहुल पटेल राहुल जाट सहित स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा 

Post a Comment

0 Comments