जगह-जगह लोगों ने किया होलिका दहन पूजा अर्चना कर कंडो से निर्मित जलाई होली

 


जगह-जगह लोगों ने  किया होलिका दहन  पूजा अर्चना कर  कंडो से निर्मित जलाई होली 

राधेश्याम देवड़ा

मक्सी शाजापुर/समाजिक निकली गेरे पांच दिवसीय उत्सव का रंगा रंग शुरूबाद हो गईं बेसे तो धुलेंडी के दिन गमी वालो के यह रंग डाल कर उने भी समाज के इस पवन पर्व में सम्मलित करना हे आज हर समाज की गैर अपने अपने स्थान से इकट्ठा हो कर नगर में घुमी सर्वप्रथम लोधी समाज गुजर समाज भावसार समाज पाटीदार समाज चन्द्रवँशी खाती समाज और भी आधी समाज के लोगो ने अपनी गैर निकाली वही कफ़ी समय से चली आरही लोधी समाज की होली के एक दिन बाद लगने वाली पूजा एबी रोड बाग़ में स्थित माँ खिनी वाली की पूजा कर अच्छी फसल और समाज देश और परिवार में प्रसन्ता बनी रहे इस के लिए बिशेष पूजा की जाएगी जो शाल में केवल एक बार की जाती हे वहीं पुलिस प्रशासन भी रहा चौकन्ना रहा थाना प्रभारी  भीमसिंह पटेल पूरे समय नगर में पुलिस व्यवस्था अपने स्टाफ के साथ लगे रहे एवं वरिष्ठ अधिकारियों जगह जगह मौके का मुआयना करते रहे वहीं गैर के पश्चात लोधी धर्मशाला पर लोधी समाज की एक बेहद बैठक का आयोजन  हुआ जिसमें वाग स्थित मां    खिन्नी वाली माता मंदिर पर स्थिर पुजारी की बात एवं महिलाओं द्वारा शमशान घाट पर न जाते हुए लोधी धर्मशाला एवं गंगा घाट पर स्नान करने हेतु समाज जनों द्वारा एक मत से अपनी बातें रखी गई 


Post a Comment

0 Comments