शाजापुर जिले के कलेक्टर रहे पूर्व कलेक्टर श्री राजीव शर्मा होली रंगों उत्सव में हुए शामिल मक्सी स्टेशन पर भी हुआ स्वागत सत्कार
राधेश्याम देवड़ा
पेंशनर संघ जिला शाजापुर द्वारा आयोजित रंगो उत्सव मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शाजापुर के पूर्व कलेक्टर श्री राजीव शर्मा का मक्सी जंक्सन पर स्वागत किया गया आपको बता दें कि शाजापुर में जब श्री शर्मा कलेक्टर थे तो उन्होंने जनता के बीच में कई जनहित कार्य किए थे एवं लोगों के दिलों में बस गए थे इस कारण उन्हें आज भी शाजापुर मक्सी वासी याद करते हैं। पेंशन संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि शाजापुर श्री महेंद्र आर्य, श्री जे एस वर्मा, मक्सी से मोहन बाघेला, श्री रमेश परमार, श्री ओमप्रकाश गोयल अध्यक्ष श्री राजेंद्र रिनवा वरिष्ठ संवरक्षक डॉ श्री जगदीश भावसर आदि लोगों ने मक्सी जंक्शन पहुंचकर उनका स्वागत सत्कार किया तत्पश्चात वहां शाजापुर के लिए रवाना हुए
0 Comments