कलेक्टर ने किया फार्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण

राधेश्याम देवड़ा
फार्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम मकोड़ी, रानीबड़ोद में पटवारी द्वारा की जा रही फार्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण करते हुए शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम रानी बड़ोद में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन तथा आंगनवाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी भवन में सभी खिड़की एवं दरवाजों पर मच्छर जाली लगाने तथा दिवारों पर बच्चों से संबंधित वॉल टाईप पेंटिंग करने के निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्टर ने मकोड़ी में जल संरक्षण के कार्यो एवं नवीन तालाब का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने क्षेत्र में कंटूर ट्रेन्चेस की संख्या बढ़ाने एवं वृक्षारोपण के लिए बीज डालने के निर्देश दिए। ग्राम सकराई में एनआरईजीएस की नंदन फलोद्यान योजना के तहत किसान श्री शेख सादिक शहजाद द्वारा लगाए गए संतरे के बगीचे का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने किसान से पौधो की गुणवत्ता की जानकारी भी ली। इस दौरान शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, तहसीलदार पोलायकलां श्री राकेश खजुरिया सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments