राधेश्याम देवड़ा
*शिव मंदिर मठ के मुख्य
महंत कैलाश गिरी का निधन*
*डोल निकाल कर दी समाधि*
मक्सी- शिव मंदिर मठ के मुख्य पुजारी श्री कैलाश गिरी का लंबी बीमारी के पश्चात मंगलवार को निधन हो गया वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास स्थान शिव मंदिर मठ लोधी मोहल्ला से डोल को सजाकर निकाली गई जो लोधी मोहल्ला कुंडी चौक से नया बाजार जैन मंदिर मार्ग से एवी रोड होते हुए पशु बाजार पहुंची जहां पर उन्हें समाधि दी गई उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नगर के भक्तगण मौजूद थे वहां अपने पीछे अपने इकलौते पुत्र नीतेश गिरी को छोड़ गए हैं जो अभी वर्तमान में शिव मंदिर मठ पर पूजा का कार्य कर रहे हैं उनके निधन पर शिव मंदिर मठ प्रभात आरती के भक्त गणों द्वारा उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई
0 Comments