थाना मक्सी परिसर में गोवंश के प्रकरणों में राजसात वाहनों की नीलामी कार्यवाही

राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर थाना मक्सी परिसर में गोवंश के प्रकरणों में राजसात वाहनों की नीलामी कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा गोवंश के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए थाना मक्सी के अपराधों में जप्तशुदा वाहनो को राजसात कराये गयें है। थाना मक्सी के गोवंश के चार अपराधों में कुल 08 राजसात शुदा लोडिंग वाहनों की नीलामी एवं 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा दो पहिया वाहन कुल 04 की नीलामी की कार्यवाही थाना परिसर मक्सी पर दिनांक 11.02.2025 को दोपहर 11.00 बजे अपर तहसीलदार महोदय, उपतहसील मक्सी एवं तहसीलदार महोदय टोंकखुर्द जिला देवास द्वारा की जावेगी। उक्त राजसात वाहनों में खरीदने के लिए इच्छुक बोलीदार दिनांक 10.02.2025 को शाम 05.00 बजे तक धरोहर की राशि चार पहिया वाहनों के लिए 50,000/- अक्षरी पच्चास हजार रुपयें एवं दो पहिया वाहनो के लिए 2000 /- अक्षरी दो हजार रुपयें मात्र अपर तहसीलदार न्यायालय उप तहसील मक्सी में जमा करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय के पश्चात धरोहर की राशि नही ली जावेगी। नीलामी की कार्यवाही थाना परिसर मक्सी पर दिनांक 11.02.2025 को दोपहर 11.00 बजे की जावेगी। 1. राजसात वाहनो की नीलामी हेतु निर्धारित न्युनतम बोली से थाना मक्सी परिसर में प्रारम्भ की जावेगी। 2. सर्वोच्च बोलीदार को स्वीकृत बोली अनुसार धरोहर राशि के समयोजन उपरान्त शेष राशि तत्काल न्यायालय के समक्ष अदा की जाना अनिवार्य रहेंगी। 3. स्वीकृत बोली अनुसार बोलीदार द्वारा राशि जमा नही करायें जाने की दशा में बोलीदार द्वारा जमा की गई, धरोहर राशि राजसात की जाकर पुनःनीलामी हेतु विज्ञप्ति का प्रकाशन किया जावेगा। 4. उक्त नीलामी प्रकिया में अंतिम निर्णय हेतु अधिकारिता अधोहस्ताक्षरकर्ता की रहेगी । 5. सूची-महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन क्र. MP13 GB5286, महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन क्र. MP13 GA 9471 महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन क्र. MP 13 GG 1034, महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन क्र, MP 41 ZC 2357 महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन क्र. MP 13 GB 2252, टाटा एस लोडिंग वाहन क्र.MP 39 G 1915 महिन्द्रा जीतो लोडिंग वाहन क्र.MP 09 LQ 2685, बोलेरो पीकअप लोडिंग वाहन क्र.MP 4 GA 8075

Post a Comment

0 Comments