13 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण

राधेश्याम देवड़ा
13 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण शाजापुर, 25 फरवरी 20525/ माह जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए 13 शासकीय सेवकों को आज समारोहपूर्वक पीपीओ वितरित किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सभी स्वस्थ और प्रसन्न रहे। सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों में आज श्री मानसिंह परमार, श्री मुन्नालाल कुपाडे, श्री रामसागर श्रीवास, श्री याकुब खान मन्सुरी, श्री भंवर सिंह राठौड़, श्री मोहम्मद वकील खान, श्रीमती शकुन्तला भावसार, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती ललिता भट्ट, श्री जगदीश प्रसाद गडिया, श्री द्वारका प्रसाद मालवीय, श्री बाबूलाल मालवीय एवं श्री रामचन्द्र नागदेव को शॉल-श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित कर पीपीओ भेंट किये गये। इस अवसर पर प्रभारी कोषालय एवं पेंशन अधिकारी श्रीमती रीना शर्मा, सहायक पेंशन अधिकारी श्री किशोर पाटीदार, श्री प्रशांत यादव, श्री देवेन्द्र शाक्य भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments