जिले की मंडियों में आज कुल 10869 किविताल

जिले की मंडीयों में आज कुल 10869 क्विंटल
सोयाबीन की आवक हुई राधेश्याम देवड़ा की रिपोर्ट शाजापुर, 09 दिसम्बर 2024/ शाजापुर जिले की कृषि उपज मंडी समितियों में आज कुल 10869 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई। कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर मंडी में कुल आवक 3110 क्विंटल दर्ज की गई, जिसका न्यूनतम भाव 2800 रूपये, उच्चतम 4270 रूपये तथा मॉडल भाव 4180 रूपये प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह शाजापुर मंडी में सोयाबीन की कुल आवक 3250 क्विंटिल हुई, जिसका न्यूनतम भाव 3760 रूपये, उच्चतम 4300 रूपये तथा मॉडल भाव 4185 रूपये प्रति क्विंटल रहा। कालापीपल मंडी में कुल आवक 2150 क्विंटल हुई, जिसका न्यूनतम भाव 2806 रूपये, उच्चतम 4242 रूपये तथा मॉडल भाव 3950 रूपये प्रति क्विंटल रहा। अकोदिया मंडी में कुल आवक 1305 क्विंटल, न्यनूतम भाव 3000 रूपये, उच्चतम 4150 रूपये तथा मॉडल भाव 4000 रूपये प्रति क्विंटल रहा। मक्सी मंडी में कुल आवक 280 क्विंटल, न्यूनतम भाव 3120, उच्चतम 4200 तथा मॉडल भाव 4150 रूपये प्रति क्विंटल रहा। बेरछा मंडी में कुल आवक 570 क्विंटल, न्यूनतम भाव 3700 रूपये, उच्चतम भाव 4250 रूपये तथा मॉडल भाव 4150 प्रति क्विंटल रहा। बड़ोदिया मंडी में कुल आवक 204 क्विंटल, न्यूनतम भाव 3673 रूपये, उच्चतम भाव 4125 रूपये तथा मॉडल भाव 4030 रूपये प्रति क्विंटल

Post a Comment

0 Comments