पेंशनर्स का दशहरा मिलन कार्यक्रम सम्पन्न। *अस्सी वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर अक्टूबर माह में दे सकते है उनके जीवित होने का प्रमाण* -- शरद शर्मा, प्रबंधक एसबीआई

पेंशनर्स का दशहरा मिलन कार्यक्रम सम्पन्न। *अस्सी वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर अक्टूबर माह में दे सकते है उनके जीवित होने का प्रमाण* -- शरद शर्मा, प्रबंधक एसबीआई शाजापुर / पेंशनर्स के लिए पूरे वर्ष में नवम्बर का माह महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्हें अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए बेंक में स्वंय आना होता है। अपरिहार्य स्थिति में यानि अत्याधिक आयुु और गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के कारण बेंक आने जाने में असमर्थ पेंशनरों के निवास पर जाकर जीवित होने का प्रमाण लेने की सुविधा भी बेंक देता है और भीड भाड से बचाने के लिए एक माह पहले यानि अक्टूबर माह में ही अस्सी वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपने जीवित होने का प्रमाण बेंक समय में प्रस्तुत कर सकते है। यह बात भारतीय स्टेट बेंक के मुख्य प्रबंधक शरद शर्मा ने प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से स्थानीय तिलक मंदिर परिसर में आयोजित दशहरा मिलन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर बडी संख्या में उपस्थित पेंशनर्स को कही। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित बेंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक चन्द्रप्रकाश खत्री ने कहा कि उनकी बेंक शाखा में भी इसीप्रकार की व्यवस्था है और पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग पर पेंशनर की सुविधा के लिए पृथक से इस कार्य हेतु विशेष काउंटर पर जीवित प्रमाण प्राप्त किए जाएंगे। यदि किसी पेंशनर्स को कोई समस्या या शिकायत हो तो वे मदद के लिए सीधे हमारे कक्ष में आकर संपर्क कर बताऐ। इस गरिमामय मिलन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला खाद्य अधिकारी लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया, दिनेशकुमार श्रीवास्तव एवं वीरेन्द्र व्यास अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. जगदीश भावसार ने की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक के रूप में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा ने उपस्थित मुख्य अतिथि तथा पेंशनर्स का स्वागत कर दशहरा मिलन समारोह की सार्थकता, उपयोगिता और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। समारोह के दोरान माह सितम्बर में जन्मदिवस वाले 32 तथा माह अक्टूबर के 11 पेंशनरों को उनका जन्मदिवस होने से मंच पर आमंत्रित कर मंत्रोचार व तिलक के साथ स्वागत कर शतायु होने की सामूहिक प्रार्थना की। एसोसिएशन का चुनाव सुव्यवस्थित व निर्विघ्न सम्पन्न कराने पर निर्वाचन अधिकारी विनोद शर्मा एवं अशोक वर्मा तथा नये सदस्य के रूप में पेंशनर परिवार में शामिल महेन्द्रसिंह दीखित का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स में स्थापित बहुआयामी प्रतिभाओं को सार्वजनिक मंच के माध्यम से अपनी रचना, कविता व गीत आदि की प्रस्तुति करने का अवसर दिया। पेंशनर अवधेशकुमार शेषा एवं बलराम झांझोट ने फिल्मी गीत, राजेन्द्र कारपेंटर ने संस्मरण के साथ कविता, सुरेशचन्द्र महिवाल ने मौलिक रचना पाठ और रामप्रसाद कोरवे ने शास्त्रीय राग सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को आनंदित कर दिया। दशहरा मिलन के इस गरिमामय कार्यक्रम की व्यवस्था में विशेष सहयोगी टीम के रूप में गुलाब गुप्ता, ओपी नागर, देवेन्द्र पाठक, चंद्रकांत मोहाडकर, लक्ष्मीचंद पाटीदार, केएस पांडे, लक्ष्मीनारायण कटारिया, मनोहरलाल श्रीवास्तव, शंकरलाल शर्मा आदि की सेवाऐं सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन मनोहरलाल राय एवं आभार प्रदर्शन रामचंद्र चौहान ने किया।

Post a Comment

0 Comments