जन्म तिथि एवं नियुक्ति तिथि में संशोधन की सुविधा डीडीओ स्तर पर

जन्म तिथि एवं नियुक्ति तिथि में संशोधन की सुविधा डीडीओ स्तर पर
शाजापुर, 14 अक्टूबर 2024/ मध्यप्रदेश वित्त विभाग के आईएफएमआईएस साफट्वेयर अंतर्गत डीडीओ द्वारा इम्पलाय डाटाबेस अंतर्गत कर्मचारियों की जन्म दिनांक, नियुक्ति दिनांक, बैंक खाता नंबर एवं आधार नम्बर अपडेशन की तकनीकी सुविधा अब डीडीओ के लाग-इन पर प्रदाय की गई है। इसके लिए डीडीओ को यूजर मैन्युएल एवं आईएफएमआईएस इम्पालाय प्रोफाईल में सक्षम स्तर से स्वीकृति उपरांत जन्म तिथि या नियुक्ति तिथि संशोधन के लिए एसओपी भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि बहुत से पेंशन प्रकरण आईएफएमआईएस पर गलत जन्म दिनांक या नियुक्ति दिनांक के कारण डीडीओ स्तर पर लंबित है, जिससे पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय पर नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अभिलेखों का परीक्षण करें एवं ईएसएस प्रोफाईल में सेवा पुस्तिका से जन्म दिनांक, नियुक्ति दिनांक खाता नंबर एवं आधार नम्बर का मिलान कर आवश्यकता हो तो संशोधन के लिए एसओपी अनुसार कार्यवाही करें। विशेष रूप से ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो चुके है या आगामी एक वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के डाटा का मिलान कर अगर सुधार की आवश्यकता हो तो उनके डाटा सुधार का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिशिचित करें। यदि किसी भी कर्मचारी का पीपीओ या जीपीओ नियुक्ति दिनांक या जन्म दिनांक में विसंगति के कारण सेवानिवृत्ति के बाद जारी नहीं हो पाता है तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारी का होगा।

Post a Comment

0 Comments