मक्सी थाना परिसर पर कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को नए आपराधिक कानूनों से कराया अवगत
राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर/मक्सी पुलिस टीआई भीमसिंह पटेल ओर उनके थाना स्टॉफ द्वारा आयोजित कर आम नागरिको, युवाओं, स्कुल स्टॉफ व छात्रों, वरिष्ठ नागरिको नगर के वरिष्ठ जनों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश में 01 जुलाई 2024 से लागु होने वाले तीन नये आपराधिक कानुन 01. भारतीय दण्ड संहिता 1860 कीं जगह नये कानुन भारतीय न्याय संहिता 2023 व 02. दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की जगह नये कानुन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा 03. भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह नये कानुन भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 से अवगत कराया गया व बताया की नए कानुन आज से लागु होंगे। नवीन कानुन लागु होते ही हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, चोरी – लुट - डकैती आदी गंभीर वारदातों समेत अन्य सभी वारदातों के लिए नवीन - धाराओं के तहत मुकदमा कायम किये जायेंगे आदी जानकारीयों से अवगत कराया।
0 Comments