शाजापुर/मक्सी टीआई भीमसिंह पटेल के द्वारा थाना मक्सी क्षेत्रान्तर्गत युवाओं, महिलाओ, छात्रों, वरिष्ठ नागरिको और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को 01 जुलाई 2024 से लागु होने वाले तीन नये आपराधिक कानुन 01. भारतीय दण्ड संहिता 1860 की जगह 'नये कानुन भारतीय न्याय संहिता 2023 व 02. दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की जगह नये कानुन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा 03. भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह नये कानुन भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 से नगर मक्सी में मुख्य स्थान बस स्टेण्ड, झण्डा चौक, मस्जिद चौक, ग्राम झौंकर, ग्राम सिरोलिया व कपालिया में जाकर अवगत कराया गया एवं उक्त अधिनियमों का प्रचार प्रसार किया गया।
0 Comments