वन विभाग शाजापुर द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान

-------------------------------------------------- वन विभाग शाजापुर द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान
राधेश्याम देवड़ा शाजार।श्रीमान वन मंडलाधिकारी शाजापुर के मार्गदर्शन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी महोदय शाजापुर के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विशेष अभियान चलाकर वन परिक्षेत्र शाजापुर अंतर्गत 6 वाहनों को अवेध परिवहन में प्रयुक्त पाए जाने पर लाखों रू. की काष्ठ जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किए गए। अवैध परिवहन में धर्मेन्द्र पिता रोडूलाल निवासी मताना, शोएब पिता नेक मोहम्मद निवासी लड़ावद, इंसाफ पिता रईस खां निवासी शाजापुर, मांगीलाल पिता किशनलाल निवासी देवास, रज्जाक पिता हमीद कुरैशी निवासी भोपाल, राहुल पिता चम्पालला लोधी निवासी छावनी तहसील तराना जिला उज्जैन सभी से खैर, बबूल, इमली तथा जलाउ गुटके जब्त किए गए। मप्र वनोपज परिवहन अधिनियम 2000 की धारा 3 के तहत काष्ठ एवं वाहन जब्त कर राजसात की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किए गए हैं। उक्त कार्यवाही में अशोकसिंह बघेल डिप्टी रेंजर शाजापुर, ललित उपाध्याय डिप्टी रेंजर मक्सी, सीताराम तिवारी, सचिन पाटीदार, कमलेश सोनी, मनोहरलाल शर्मा, संजय चौहान, वन रक्षक तथा हरीश पटेल अर्जुन मालवीय, विनोद जामलिया की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments