जल संरक्षण के लिए श्रमदान

जल संरक्षण के लिए श्रमदान
शाजापुर, 23 मई 2024/ जल के महत्व एवं निरंतर होने वाली कमी को देखते हुए जल संरक्षण के लिए श्रमदान करने के लिए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के द्वारा सभी विभागों को निर्देश देते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई थी। उन्ही के मार्गदर्शन में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और अन्य टीम के माध्यम से श्रमदान किया गया। आज जन अभियान परिषद मो. बड़ोदिया ब्लॉक के सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत मटेवा की भैरू महाराज की बल्डी पर श्रमदान का कार्य किया गया। जहां पर जन अभियान परिषद के सदस्यों के द्वारा बरसाती पानी के संरक्षण के लिए छोटे-बड़े पत्थरों से एक पाला बनाया गया। साथ ही जिला समन्वयक श्री विष्णु प्रसाद नागर ने अभी नवांकुर संस्थाओं की आज वर्चुअल बैठक लेकर जल संरक्षण को लेकर निर्देश दिए और पूरे जिले में जन सहयोग की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री बसंत रावत और श्रमदान करने के लिए भारतीय किसान संघ मो. बड़ोदिया के अध्यक्ष एवं जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समिति मटेवा के अध्यक्ष श्री दिनेश कलमोदिया के साथ, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री रामकिशन राजपूत, श्री गोपाल, परामर्शदाता कामिनी शर्मा, श्री विकास उपाध्याय, श्री भगवान कलमोदिया, छात्र रवि पाटीदार, सचिन कलमोदिया, सुमित संगवालिया के साथ जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित थे। जिसमे 3 घंटे श्रमदान के माध्यम से बोल्डर एकत्र कर एक नाले में जमने का कार्य किया गया। साथ ही आगे भी इसे और बोल्डर के माध्यम से बढ़ाया जाएगा। ब्लॉक में अन्य स्थान का भी चयन किया गया है, जिसमें सभी की सहमति से जल संरक्षण के लिए निरंतर कार्य किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments