फरार प्रमेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपये का ईनाम
-----

शाजापुर जिले के वजीरपुरा धानमंडी शाजापुर निवासी फरार/वारंटी आरोपी प्रमेन्द्र सिंह पिता शिवसिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए या उसे पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने 10 हजार रूपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर की आपराधिक अपील क्रमांक 401/97 में पारित निर्णय 21 फरवरी 2006 के अनुसार 28 मार्च 2006 से ही आरोपी प्रमेन्द्र सिंह के गिरफ्तारी वारंट तामीली के लिए भेजे जा रहे हैं। उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर के उक्त निर्णय के अनुसार आरोपी प्रमेनद्र सिंह को धारा 302, 34 भादवि के अपराध में सजा भुगताया जाना है। आरोपी/वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिए निरंतर अपना ठिकाना/निवास बदलता रहता है। फरार/वारंटी प्रमेन्द्र सिंह की पतारसी/गिरफ्तारी के लिए जनसहयोग की आवश्यकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने 10 हजार रूपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
#shajapur #MP
0 Comments