कलेक्टर-एसपी ने आष्टा तहसील के मतदान केन्द्रों, चेक पोस्ट एवं स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण • मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश • कलेक्टर ने आष्टा में निर्माणाधीन पार्वती पुल, सीएम राईस स्कूल और एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण : समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश • गन्ने का रस पिलाकर चेक पोस्ट कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन • मतदाओं से मतदान करने की कलेक्टर-एसपी ने की अपील

• कलेक्टर-एसपी ने आष्टा तहसील के मतदान केन्द्रों, चेक पोस्ट एवं स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण • मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश • कलेक्टर ने आष्टा में निर्माणाधीन पार्वती पुल, सीएम राईस स्कूल और एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण : समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश • गन्ने का रस पिलाकर चेक पोस्ट कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन • मतदाओं से मतदान करने की कलेक्टर-एसपी ने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों और चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी अवस्थी ने पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया। कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी ने आष्टा तहसील के अंतर्गत ग्राम भीलखेड़ी सड़क, नगर परिषद कोठरी, बेदाखेड़ी, पटरिया गोयल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम बेदाखेड़ी और पटरिया गोयल को आदर्श मतदान बनाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदान करने आने वाले मतदाताओं के लिए पेयजल एवं छाया के लिए टैंट के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, पंखा, फर्नीचर, और दिव्यांगों के लिए रैम्प, मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, शौचालय, साफ-सफाई तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा बीएलओ से संबंधित मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या गत मतदान के प्रतिशत तथा स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। स्ट्रांग रूम की देखी व्यवस्थाएं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने आष्टा में शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्ट्रांग रूम, ईवीएम मशीन वितरण केन्द्र तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवन में बिजली, इंटरनेट कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गन्ने का रस पिलाकर चेक पोस्ट कर्मचारियों का उत्साहवर्धन कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने मैना चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। चेक पोस्ट पर तप्ती दोपहरी में वाहन चैकिंग का कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रहे कर्मचारियों का न केवल उत्साह वर्धन किया बल्कि कलेक्टर श्री सिंह ने चेक पोस्ट के कर्मचारियों को गन्ने का रस भी पिलाया। मैना चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे पीसीओ श्री मांगीलाल चौहान, श्री अरूण परमार, हर्ष सिंह मालवीय तथा अंबाराम मालवीय ने कहा कि कलेक्टर एवं एसपी द्वारा किए गए उत्साहवर्धन से हमारा मनोबल और अधिक बढ़ गया है। संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर सतत नजर एसपी श्री मयंक अवस्थी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों तथा सेक्टर अधिकारियों से संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने तथा असामाजिक एवं अवांछित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। बाहरी व्यक्तियों के आगमन एवं उनकी गतिविधियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान कर सके इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहित का कढ़ाई से पालन किया जाए मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने उपस्थित अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों और अपने सेक्टर का सतत भ्रमण करें तथा शासकीय सम्पत्ति को विरूपित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक स्वयं भी आदर्श आचार संहिता का पालन करें। आष्टा में निर्माणाधीन कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आष्टा में निर्माणाधीन आष्टा-पार्वती पुल, सीएम राईस स्कूल तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण एवं समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से समय समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहने तथा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी ने की मतदान की अपील मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट बहुमूल्य है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। मतदाताओं से आगामी 7 मई एवं 13 मई को अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय, एसडीओपी श्री आकाश अमलकर, तहसीलदार श्री पंकज पवैया, जनपद सीईओ श्री अमित व्यास, आष्टा थाना, प्रभारी श्री रविन्द्र यादव, पार्वती थाना प्रभारी श्री चिन्मय मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। #Election2024 #GeneralElections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #MeraPehlaVoteDeshKeLiye #votekaregasehore #JansamparkMP #LokSabhaElection2024 #mycitymyvote #MCC #CEOMP

Post a Comment

0 Comments