मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन शाजापुर, 16 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन-2024 में जिले में शतप्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर स्वीप प्लान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास एवं शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाजापुर, नजमी हायर सेकेण्डरी स्कूल गिरवर शाजापुर, शासकीय ईएफए उमावि ज्योति नगर शाजापुर, जन शिक्षा केन्द्र कालापीपल, उत्कृष्ट उमावि कालापीपल सहित पोलायकलां, दुबड़ी, नांदनी, जोगखेड़ी के विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र मक्सी ग्रामीण, मताना, पोलायकलां (शहरी) में मतदाता जागरूकता के लिए चित्रकलां प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही सभी स्थानों पर मतदाता जागरूकता के लिए 13 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालयीन बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments