सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के जिम्मेदारी लेने का दावा. गृह विभाग की जांच जारी.

मुंबई: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के जिम्मेदारी लेने का दावा. गृह विभाग की जांच जारी. सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की। शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी बात करते हुए सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा है। सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। 7.8 बोर की बंदूक से फायरिंग हुई है मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि फायरिंग जिस बंदूक से की गई थी वो 7.6 बोर की बंदूक थी। पुलिस का एनालिसिस है उसके मुताबिक दोनों आरोपी 5 फिट 8 इंच के लंबे हो सकते। पुलिस का यह भी मानना है कि दोनों आरोपी राज्य के बाहर के हो सकते हैं। सलमान के घर के बाहत जितने भी CCTV कैमरे लगे थे, उनके DVR को पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments