नेशनल लोक अदालत के लिए बैठक 20 अप्रैल को

नेशनल लोक अदालत के लिए बैठक 20 अप्रैल को
शाजापुर, 15 अप्रैल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा 11 मई 2024 (शनिवार) को जिला न्यायालय परिसर शाजापुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत आयोजन के संबंध में 20 अप्रैल 2024 (शनिवार) को समय दोपहर 12:30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ए.डी.आर. सेन्टर शाजापुर में बैठक का आयोजन किया गया हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर सचिव श्री सिराज अली ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्त प्रीलिटिगेशन/लिटिगेशन मामलों सहित समझौता योग्य समस्त दाण्डिक एवं सिविल मामलों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते द्वारा किया जायेगा। इसी श्रंखला में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत में इस जिले के अंतर्गत निराकरण के लिए रखे जाने वाले प्रकरणों की संख्या एवं लंबित प्री-लिटिगेशन/लिटिगेशन के प्रकरण संबंधी तथा अन्य आवश्यक जानकारी सहित इस संबंध में नोडल अधिकारी जिला प्रशासन, नोडल अधिकारी पुलिस विभाग, कार्यपालन यंत्री म.प्र.प.क्षे.विविकं, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक समस्त बैंक, प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, श्रमपदाधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शाजापुर-मक्सी, सहायक महाप्रबधंक कार्यालय जिला दूरसंचार प्रबंधक को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments