लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल को होगा
शाजापुर, 15 अप्रैल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत संसदीय क्षेत्र 21-देवास में निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल 2024 को किया जाएगा तथा उसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है। नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 तक निर्धारित की गई है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 हैं। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा। मतदान 13 मई 2024 को होगा। मतो की गणना 04 जून को होगी।
आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कोई भी अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकता है और निक्षेप (जमानत) राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म 2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे और किसी भी अभ्यर्थी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रका

शन के लिये प्रारूप सी-1 एवं सी-4 देना होगा।
0 Comments