लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों को 13, 19 एवं 20 अप्रैल को प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों को 13, 19 एवं 20 अप्रैल को प्रशिक्षण

    शाजापुर 11 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त किए गए मतदान दलों को 13, 19 एवं 20 अप्रैल को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। 13 अप्रैल का प्रशिक्षण शाजापुर जिला मुख्यालय पर शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को मतदान दलों में नियुक्त ऐसे शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि शासकीय सेवा में अक्टूबर 2023 के बाद नियुक्त हुए हैं एवं ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने अब तक किसी निर्वाचन में कार्य नहीं किया है। 

   19 अप्रैल का प्रशिक्षण शाजापुर अनुविभाग के शासकीय सेवको के लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक स्थानीय इटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज शाजापुर में तथा दोपहर 03 बजे से शाम 4 बजे तक कौटिल्य स्कूल एबी रोड शाजापुर में होगा। शुजालपुर अनुविभाग क्षेत्र के शासकीय सेवको के लिए 20 अप्रैल को शासकीय जेएनएस महाविद्यालय शुजालपुर में प्रशिक्षण होगा। 

Post a Comment

0 Comments