जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव सम्‍पन्‍न

जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव सम्‍पन्‍न

            शाजापुर, 04 नवम्बर 2025/ खेल और युवा कल्‍याण विभाग शाजापुर द्वारा आज जिलास्‍तरीय युवा उत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सरस्‍वती शिशु मंदिर दुपाडा रोड शाजापुर में किया गया। जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवा/युवतियों का 07 विधापेटिंगकविता लेखनकहा‍नी लेखनलोकनृत्‍यलोकगीतविज्ञान प्रदर्शनीभाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।   

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में विधायक श्री अरूण भीमावदकलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, श्री आशीष नागर उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री भीमावद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक विश्व का सबसे समृद्ध एवं विकसित देश बनने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि विश्वमंच पर भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा और हर विधा-हर क्षेत्र में विश्वभर में सिरमौर देश बनेगा।  विधायक श्री भीमावद ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा युवाओं को मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को इन मंच के माध्यम से साकार कर सकते हैं। विधायक ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लिए भी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इनका लाभ लेकर युवा जन अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी विद्यालयों में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करें। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि पढ़ाई के माध्यम से बौद्धिक विकास होता है तथा जबकि प्रतियोगिता में सहभागिता करने से व्यक्तित्व का विकास होता है। साथ ही प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने से व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास एवं जीवन में आगे बढ़ने की सीख भी मिलती है। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि कमजोर बच्चों को भी इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान श्री आशीष नागर ने भी संबोधित किया।

 जिला खेल और युवा कल्‍याण अधिकारी श्री रविन्‍द्र हार्डिया ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्‍याण विभाग म.प्र. भोपाल एवं भारत सरकार युवा क्रार्यक्रम और खेल मंत्रालय से प्राप्‍त निर्देशानुसार 12 जनवरी 2026 को ‘’स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्‍य में राष्‍ट्रीय युवा दिवस तथा पूर्ण सप्‍ताह राष्‍ट्रीय युवा सप्‍ताह के रूप मे मनाया जायेगा

Post a Comment

0 Comments