एकता के लिए दौड़राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहीद पार्क से 'एकता दौड़' का भव्य शुभारंभ।

एकता के लिए दौड़
राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहीद पार्क से 'एकता दौड़' का भव्य शुभारंभ।
माननीय सांसद श्री बाल योगी उमेश नाथ जी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, विधायक अनिल जैन कालू हेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, और कई उत्साही प्रतिभागी उपस्थित रहे।
भारत की एकता और अखंडता के प्रति हम सब समर्पित हैं।

#RashtriyaEktaDiwas #EktaRun #RunForUnity #सरदार_पटेल_जयंती

Post a Comment

0 Comments