उज्जैन से 14 किलोमीटर दूर ताजपुर के पास दुखद हादसा हो गया...दो लोगो की मृत्यु..
कार और बाइक की टक्कर में कनासिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अंग्रेजी की शिक्षिका सुनीता तोमर का दुखद निधन हो गया.. सुनीता तोमर ने 72 वर्षीय उमा शंकर वाघेला से बाइक से उज्जैन आने के लिए लिफ्ट मांगी थी.. कुछ आगे जाने पर ही उज्जैन की तरफ से आ रही एक कार ने उन्हें बुरी तरह टक्कर मार दी.. जहां दोनों ने अपना दम तोड़ दिया.. कार चालक तुरंत अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया.. पुलिस जांच में जुटी हुई है
ॐ शांति 🙏 हम खबर को सर्टिफाइड नहीं करते हैं प्लीज चेक काफी पेस्ट
न्यूज़
0 Comments